E Shram Card 2025 : ई श्रम कार्ड डाउनलोड, रजिस्ट्रेशन, बैलेंस चेक करें

E Shram Card 2025 : हम इस लेख में Eshram Card Download, Registration, Login, Balance Check करना जानेंगे | यदि आप ई श्रम कार्ड से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है या ई श्रम कार्ड डाउनलोड, रजिस्ट्रेशन, लॉग इन, बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़कर एक क्लिक में संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

E Shram Card Yojana जब से केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है तब से बहुत सारे नागरिक इस योजना के तहत अपना ई श्रम कार्ड बनबाना चाहते है लेकिन यदि आप ई श्रम कार्ड बनबाना चाहते है तो आपको इस योजना से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए |

जिसे हम इस लेख में विस्तार पूर्वक बताए हुए है और हम इस लेख में E Shram Card Download, Eshram Card Registration, E Shram Card Balance Check, Eshram Card Login करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराए हुए है और सभी जानकारी के बारे में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है

E Shram Card

E Shram Card Yojana 2025

ई श्रम कार्ड योजना को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से साल 2020 में ई श्रम कार्ड योजना (Eshram Card Yojana) आरम्भ की थी आर्थिक सहायता के साथ दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी प्रदान की जाती है

इस योजना के तहत पंजीकृत कराने के लिए श्रमिकों का उम्र 16 से 59 वर्ष के बिच होना चाहिए | यदि आप इस योजना के लिए पात्र है और आप अभी तक इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया है तो आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहिए |

इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाला कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में पंजीकरण करा सकते है ई श्रम कार्ड योजना एक ऐसी योजना है जो देश के असंगठित श्रमिकों और कामगारों को एक साथ जोड़ने का काम करती है

Eshram Card Yojana Overview

आर्टिकल का नामE Shram Card Download, Registration, Login, Balance Check
योजना का नामE Shram Card Yojana
पोर्टल का नामEshram Card
लाभार्थीदेश के असंगठित श्रमिक
उद्देश्यदेश के समस्त असंगठित श्रमिक (UW) का एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाना | और संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान करना 
विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
बीमा लाभ2 लाख रूपये का मृतु बीमा, और आंशिक विकलांगता के स्थिति में 1 लाख रूपये
आरम्भ की गयीमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा
अधिकारिक वेबसाइटEshram.gov.in
आर्टिकल पोर्टलESHRAMCARD.ME

E Shram Card Benefits 2025

E Shram Card Ke Fayde निम्नलिखित है

  • ई श्रम कार्ड धारक को कम करते समय किसी कारण मृतु हो जाती है तो 2 लाख और विकलांगता होने की स्थिति में 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायत प्रदान की जाती है
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत जो 60 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर पात्र असंगठित श्रमिकों को 3 हजार की मासिक पेंशन राशी आर्थिक सयाहता के रूप में प्रदान की जाएगी |
  • असंगठित श्रमिकों को ई श्रम कार्ड योजना के तहत पंजीकृत होने के बाद 12 अंक का एक UAN NUMBER प्रदान की जाती है जो पुरे भारत में मान्य है
  • प्राकृतिक आपदा या किसी प्रकार के महामारी जैसी आपातकालीन स्थितियों में पंजीकृत श्रमिकों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
  • ई श्रम कार्ड योजना के तहत समस्त असंगठित श्रमिकों को आधार से जोड़कर एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाया जाएगा | जिसके आधार पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी योजना का लाभ प्रदान की जाएगी |

असंगठित कामगार कोण है

कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित-कामगार, स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला कामगार है जिसमे संगठित क्षेत्र का ऐसा कामगार भी सामिल है जो ESIC या EPFO का सदस्य नहीं है उसे असंगठित कामगार कहाजाता है

E Shram Card Apply के लिए क्या आवश्यक है

 E Shram Card Apply Online के लिए निम्नलिखित आवश्यकता है

  • आवेदक का आधार संख्या
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • IFSC CODE के साथ बचत बैंक खाता
  • नोट : यदि किसी श्रमिक के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो वह अपने नजदीकी CSC/SSK के बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के द्वारा अपना पंजीकरण करा सकते है

Eshram Card के लिए पात्रता

ई श्रम कार्ड के लिए निम्नलिखित पात्रता है

  • एक असंगठित कामगार जिसकी आयु 16 से 59 वर्ष के बिच हो |
  • आयकर दाता नहीं होना चाहिए |
  • EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) नहीं होना चाहिए |
  • भारत देश का निवासी होना चाहिए |
  • असंगठित कामगार, अर्थात वे किसी संगठित क्षेत्र के उद्योग या उद्यम में कार्यरत न हो |

ई श्रम कार्ड पंजीकरण करने की प्रक्रिया

यदि आप ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना चाहते है तो आपको निचे बताए हुए सभी स्टेप को फोलो करना होगा |

  • E Shram Card Registration Online करने के लिए सबसे पहले आपको ई श्रम कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के निचे जाना है और फिर ई-श्रम पर रजिस्टर करें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपेन होगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज और सेलेक्ट करना होगा | जैसे
  • सबसे पहले आधार से लिंक मोबाइल नंबर और दिए हुए CAPTCHA CODE दर्ज करना है और फिर EPFO और ESIC के मेम्बर हो या नहीं इसका चयन करना है और फिर SEND OTP के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा | उस OTP को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर SUBMIT के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज ओपेन होगा | उस पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करना है और फिर I Agree पर टिक कर के SUBMIT करना है
  • इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा | उस OTP को बॉक्स में दर्ज कर के VALIDATE के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में REGISTRATION FORM ओपेन होगा | रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार से जुड़ी पर्सनल जानकारी दर्ज करना है और फिर I Agree पर टिक कर के Continue to Enter Other Details के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज ओपेन होगा | उस पेज पर मांगी गयी जानकारी स्टेप वय स्टेप दर्ज करना है जैसे
  • Personal Information
  • Address
  • Education Qualification
  • Occupation and Skills
  • Bank Details
  • मांगी गयी सभी जानकारी स्टेप वय स्टेप दर्ज करने के बाद Self Declaration ध्यान से पढ़ें और फिर I Undertake that, के विकल्प पर टिक करके SUBMIT के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में आपका ई श्रम कार्ड खुलकर आ जाएगा | अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए ई श्रम कार्ड के ऊपर में आपको DOWNLOAD UAN CARD का विकल्प दिखेगा | उस विकल्प पर क्लिक कर के अपना E Shram Card Download PDF कर सकते है
  • इस प्रकार से आप अपना ई श्रम कार्ड ऑनलाइन बना कर डाउनलोड कर सकते है अधिक जानकारी के लिए लेख को निचे पढ़ें |

Eshram Card Portal Important Links

Article PortalEshramcard.me
E Shram Card Download by UAN NumberClick Here
E Shram Card Download by Aadhar NumberClick Here
E Shram Card Download by Mobile NumberClick Here
E Shram Card Online ApplyClick Here
Eshram Card LoginClick Here
E Shram Card Balance CheckClick Here
CSC LocatorClick Here
Know Your UAN NumberClick Here
Official PortalEshram.gov.in

Scroll to Top